बस्ती।।माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संजय द्विवेदी की माता जी का आज लंबी बीमारी के बाद उनसे पैतृक निवास महरी खावा
स्थित रामबाग में निधन हो गया है। वे काफी समय से शुगर की पेशेंट थी ।
ज्ञातव्य है कि उनके पति डॉ परमात्मा नाथ द्विवेदी
शिव हर्ष किसान पीजी कॉलेज बस्ती में हिंदी विभाग के प्राध्यापक रहे ।संजय मां की खबर को सुनकर भोपाल से चल रहे हैं ।अपर जिलाधिकारी श्री रमेश चंद्र ने भोपाल से बस्ती आने के लिए उन्हें पास जारी किया है।
कौटिल्य का भारत परिवार गतात्मा के श्री चरणों मे नमनकर श्रद्धांजलि अर्पित करता है।उनकी मृत्यु की सूचना से संजय के बाल सखा अमरेश चंद्रा, व उनके पारवारिक हितेषी अखिलेश दुबे,पत्रकार पंकज त्रिपाठी शोशल डिस्टेंस बनाकर उनके रामबाग स्थित आवास से सम्पर्क बनाये हुए है।