प्रेमी युग्म ने मन्दिर में की शादी

जौनपुर । जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर गांव की निवासिनी 20 वर्शीया आकांक्षा यादव पुत्री स्व.राजकुमार यादव  ने अपने घर से भागकर  े प्रेमी लहंगपुर गाँव के निवासी 25 वर्शीय तेज बहादुर सिंह पुत्र राम सिंह   के घर आ धमकी और अपने प्रेमी से ब्याह करने की पेशकश की तो लड़के ने शादी के लिए अपनी रजामंदी दे दी, किन्तु दूसरी तरफ लड़की के घरवाले लड़की को मनाने के लिए लड़के के घर लहंगपुर आ धमके। और अपनी लड़की को समझा बुझाकर घर ले जाने के लिए दबाव बनाने लगे तो लड़की ने अपने घर वालों के विरुद्ध जा करके 112 नंबर डायल कर पुलिस को बुला लिया। मौके पर पहुँची 112 पुलिस ने दोनों को बालिग देखकर लड़के के घरवालों के रजामंदी से दिन मंगलवार को  त्रिलोचन महादेव मंदिर के प्राँगण में इन दोनों का विवाह करवा दिया। यह विवाह मंदिर के प्रबंधक मुरलीधर गिरी के निगरानी में हुआ है, विवाह में लड़की पक्ष की तरफ से आनंद कुमार यादव व  मनोज यादव ने गवाही किया और लड़के पक्ष की तरफ से समर बहादुर सिंह और अंकुश मिश्रा ने गवाही एवं अपनी सहमति देकर विवाह संपन्न होने में सहयोग किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form