ग्राम प्रधान के खिलाफ जांच कर मुकदमे का आदेश
मजदूर को धमकी देने पर सीडीओ सख्त
जौनपुर। जिले के विकास खण्ड रामपुर थाना नेवढ़िया क्षेत्र के रिकेवी पुर गांव निवासी एक दलित मनरेगा के मजदूर ने अपने खाते से चार हजार रूपया निकाल लिया यह पता चलने पर ग्राम प्रधान सुरेश कुमार उसे धमकाकर रूपया वापस करने पर दबाव बनाने लगा जब मजदूर ने रूपया नहीं दिया तो थाने पर फर्जी सूचना दिया कि उक्त मजदूर शराब बेचता है और जुआ खेलवाता है, इसपर पुलिस उसे खोजने लगी और वह दहशत के चलते घर से भागने के लिए मजबूर हो गया। भुग्तभोगी पुलिस और प्रधान के प्रताड़ना से खौफजदा होकर सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचा जहां उसकी दो पत्रकारों से मुलाकात हुई तो उसे कन्ट्रोलरूम में तैनात मुख्य राजस्व अधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कराया सीडीओ ने पूरे प्रकरण की पूछताछ करने के बाद विकास खण्ड अधिकारी को आदेशित किया कि जांच कर दोषी पाये जाने पर प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराये। सीआरओ ने थाने पर फोन कराकर प्रकरण से अवगत कराया और कहा कि प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीड़ित को सुरक्षा उपलब्ध कराया जाय। रिकेवीपुर गांव निवासी राजमन ने बताया कि गांव के बड़ी संख्या में मनरेगा मजदूरों के खाते में रूपया आया है। प्रधान एक एक कर सबसे मशीन पर अंगूठा लगाकर रूपया निकलवा लेते है और कहते है यह रूपया ग्राम सभा के खाते का है। जब उसे अन्य द्वारा रूपया निकलवाने की बात पता चली तो उसने बैक से रूपया निकलवा लिया तो प्रधान उसपर कुपित हो गये और धमकी देकर चार हजार रूपया मांगने लगे। जब उसने कहा रूपया खर्च हो गये तो पुलिस को झूठी सूचना देकर उसे फर्जी मुकदमें में फंसाने लगे और उसके घर पर एक दरोगा और पुलिस पहुंची तो वह भगभीत हो कर वहां से भाग गया।