रिपोर्ट केदार नाथ दूबे
संत कबीर नगर संवाददाता कौटिल्य का भारत |अपहरण व बलवा के मामले में पुलिस ने संतकबीरनगर के प्रभा ग्रुप के डायरेक्टर वैभव चतुर्वेदी समेत सहयोगी विकास सिंह, गोलू सिंह व दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित विनोद यादव के तहरीर में लिखा है कि गोलू सिंह व विकास सिंह घर से जबरदस्ती मारते पिटते घर से उठाकर प्रभा भवन ख़लीलाबाद ले गए हैं औऱ उन्होंने मारने पीटने के साथ जोर-जबतदस्ती झूठ बोलवाने की कोशिश की जा रही थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने
वैभव चतुर्वेदी व उनके साथियों पर अपहरण और मारपीट में मुकदमा कायम किया । पीड़ित ख़लीलाबाद के गोसाईपुर के निवासी है विनोद यादव पुत्र पारसनाथ यादव। वैभव चतुर्वेदी व विकास सिंह, गोलू सिंह पुत्र शिशु राय सहित 2 अज्ञात लोगों पर यह कार्रवाई हुई है। विनोद के तहरीर पर तहरीर पर धारा-147,323,504,506,365 व 342 ipc में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है, जबकि इस मामले में प्रभा सेवा समिति के डायरेक्टर वैभव चतुर्वेदी सहित कुछ और लोगो के द्वारा पीडित विनोद यादव को धमकाते और डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी व सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे को भी अपशब्द भाषा का प्रयोग करते वीडियो वायरल हुआ है, जो निंदनीय है। हालांकि अभी तक सदर विधायक व उदय प्रताप चतुर्वेदी का कोई बयान नही आया है