बस्ती। बेसिक शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश में बच्चों को ऑनलाइन पठन पाठन के लिए सभी प्रबंध किए जा रहे हैं । जिसके क्रम में टीम सद्भावना उत्तर प्रदेश द्वारा बच्चों को अन्य विषयों के साथ साथ स्काउट गाइड शिक्षा विषय की भी ऑन लाइन अध्यापन की व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है। प्रदेश के महानिदेशक(स्कूल शिक्षा) विजय किरण आनंद तथा बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा इस सम्बंध में पहले ही निर्देश जारी किये जा चुके हैं।
जिला स्काउट मास्टर कुलदीप सिंह डीटीसी ने बताया कि समूचे उत्तर प्रदेश में बच्चों को अन्य विषयों के साथ स्काउट गाइड की शिक्षा ऑनलाइन घर पर ही उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ‘टीम सद्भावना उत्तर प्रदेश’ द्वारा प्रयास किया जा रहा है। इसमें पाठ्यक्रम के अनुसार स्काउट गाइड पाठ्यक्रम से सम्बंधित स्लाइड्स,वीडियो,पीडीएफ आदि का ऑन लाईन मैटीरियल बच्चों को व्हाट्स ऐप ग्रुप में उपलब्ध कराना मुख्य उद्देश्य है। इस टीम में मुख्यतः अयोध्या से जिला स्काउट मास्टर अनूप मल्होत्रा, हमीरपुर से जिला स्काउट मास्टर अकबर अली, सुल्तानपुर से जिला स्काउट मास्टर धर्मेंद्र कुमार सिंह,झांसी से जिला स्काउट मास्टर सुनील द्विवेदी,प्रयागराज से जिला स्काउट मास्टर फिरोज आलम का सक्रिय योगदान मिल रहा है। टीम सद्भावना के ऑनलाइन अध्यापन के प्रयास को मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका,सीए चन्द्र प्रकाश शुक्ल विधायक कप्तानगंज ,जनपद से लेकर प्रदेश स्तर तक के विभागीय अधिकारियों ने शुभकामनाएं देकर हौसला बढ़ाया