पोस्ट आफिस अपने खाताधारकों को घर घर पैसा पहुचायेगा

घरांे में पहंुचाया जायेगा खाताधारकों को नगदी
  जौनपुर।  पोस्टमास्टर जनरल वाराणसी परिक्षेत्र  ने बताया कि वर्तमान में लॉकडाउन के कारण आम जनता अथवा विभिन्न जनपदीय योजनाओं के लाभार्थी को नगद भुगतान डाकघरों या बैंकों में जाकर प्राप्त करना पड़ता है, जिसके कारण सामाजिक दूरी के नियम का अनुपालन नहीं हो पाता है।  इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से लाभार्थियों एवं खाताधारकों जिनके बैंक खाता किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में हो के नगदी का भुगतान उनके दरवाजे पर पहुंचकर डाकघरों के डाकिया द्वारा किए जाने की सुविधा उपलब्ध है। इसके लिए कुछ शर्तों है, जिसमें लाभार्थियोंध्खाताधारकों को बैंक खाता किसी भी बैंक में खुला होना चाहिए। उनका आधार संख्या संबंधित बैंक खाते से लिंक होना चाहिए। एक लेने-देने के द्वारा अधिकतम रु0 10000 तक की धनराशि की निकासी की जा सकती है। इस सेवा का लाभ उठाएं तथा घर बैठे रकम की भुगतान प्राप्त करें। इसके लिए विभिन्न फोन नंबर स्थापित किए गए हैं जिसमें सहायक डाक निदेशक कार्यालय पोस्टमास्टर जनरल वाराणसी का फोन नंबर 0542-2504164 व मोबाइल नंबर 9572146902, प्रवर अधीक्षक डाकघर पूर्व मंडल वाराणसी का फोन नंबर 0542-2401810 मोबाइल नंबर 9935823460, अधीक्षक डाकघर पश्चिम मंडल वाराणसी 0542-2509897 मोबाइल नंबर 7905460454, अधीक्षक डाकघर जौनपुर मंडल जौनपुर 0452-243522 मोबाइल नंबर 9430800816, अधीक्षक डाकघर बलिया मंडल बलिया 05498-221817 मोबाइल नंबर 8507569723, अधीक्षक डाकघर गाजीपुर मण्डल गाजीपुर 0548-2220385 मोबाइल नंबर 9415168111 है जो भी लाभार्थी खाताधारक इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं अपने क्षेत्र से संबंधित उपरोक्त वर्णित फोन नंबर पर संपर्क स्थापित कर अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर एवं आवश्यक नगदी राशि बताएंगे। इसके पश्चात डाकिया नकदी का भुगतान उनके घर पर पहुंचाकर करेगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form