फिजिकल डिस्टेंसिग का मजाक

गैस एजेन्सी पर मजाक बना फिजिकल डिस्टेसिंग  
जौनपुर। लाक डाउन के लम्बे समय के दौरान घरों में गैस की खपत बढ़ गयी है वजह सभी सदस्यों के घर पर ही रहने से नाश्ता आदि का दौर जारी रहना है ऐसी हालत में  सिलेण्डर के लिए एजेन्सियों पर मारा मारी मचना शुरू हो गयी है। कतिपय एजेन्सियों पर बुकिंग के बाद भी सिलेण्डरों की होम डिलेवरी न होने से एजेन्सियों पर भीड़ लगी देखी जा रहा है जहां सोशल और फिजिकल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ रही है।  इस बारे में चर्चा करने पर आम लोगों का कहना था  कि उसी रास्ते से पुलिस और प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी अपने सरकारी वाहनों से निकलते है लेकिन उन्हे कुछ दिखाई नहीं देता शायद मोबाइल में बिजी रहते होगें। लाइन बाजार कलेक्ट्रेट रोड पर स्थित एक गैस एजेन्सी के सामने दोनों पटरियों पर बुधवार को कई दर्जन लोगों की भीड़ लगी थी और सोशन डिस्टेसिंग का माखौल उड़ता दिख रहा था तभी वहां से अधिकारियों के दो वाहन भी गुजरे लेकिन भीड़पर उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं रहीं। वहां मौजूद कुछ लोगों ने कहा कि यहां भीड़ है सिलेण्डर नहीं मिल रहा है कोई गोले और दूरी की व्यवस्था ऐजेन्सी मालिक द्वारा नहीं की गयी है। यही हाल अन्य गैस एजेन्सियों का है सिलेण्डर न मिलने पर लोग एकत्रित होते है लेकिन मनमानी का सिलसिला जारी रहता है। प्रशासन न तो होम डिलेवरी के नाम पर वसूले जा रहे निर्धारित गैस की दर से अधिक रूपया पर नियंत्रण लगा पा रहा है न तो एजेन्सियों पर मनमानी करने पर रोक लगाने का कोई प्रयास कर रहा है। इतना ही नहीं एजेन्सियों से घर पहुंचने वाले सिलेण्डरों में घटतौली की शिकायत भी प्रायः मिलती रहती है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form