#युसूफ_ख्वाजा_हमीद यह नाम है सिप्ला Cipla कंपनी के मालिक का। यह कंपनी पिछले 70 सालों से दवाइयां बनाती आ रही है और बेतहाशा मुनाफा कमाती आ रही है। पता नहीं इन्होंने ऐसी कौन सी जनसेवा की जो कांग्रेस सरकार में 2005 साल में इन जनाब को पद्म भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया था राष्ट्रपति के द्वारा।
वैसे तो थोड़ी बहुत मुनाफाखोरी कालाबाजारी व्यापारी वक्त आने पर करते ही हैं लेकिन मुर्दे का कफन भी नोच लेना किसे कहते हैं यह आप नीचे के चित्र में देख सकते हैं। एक ही महीने में उत्पादित हैंड सैनिटाइजर की कीमत देखिए, पहला चित्र कोरोना एक्टिव होने से पहले का उत्पादन और दूसरा कोरोना एक्टिव होने के बाद दोनों की कीमत पर जरा गौर फरमाइए ताकि इन लोगों की असलियत सारी दुनिया को पता चल सके।