निर्भीक पत्रकारिता के पर्याय थे सोनी

निर्भीक पत्रकारिता के पर्याय थे राजेन्द्र सोनी  
जौनपुर। पत्रकारिता के स्तंभ रहे राजेन्द्र सोनी के निधन पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इकाई जनपद  के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने एक बैठक कर शोक जताया है। इकाई के लोगों ने दो मिनट का मौन व्रत धारण कर ईश्वर से मृतक राजेन्द्र सोनी की आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिवार इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु प्रार्थना किया और अपनी भावभीन श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष गुलाब चन्द पाण्डेय ने कहा कि राजेन्द्र सोनी केडी इंटर कॉलेज खेतासराय के संस्थापक के साथ-साथ जिले के पत्रकारिता के स्तम्भ थे। वे दैनिक जागरण और तरुणमित्र, डेली न्यूज एक्टिविस्ट और जन संदेश टाईम्स के पत्रकार के साथ-साथ उ0प्र0 ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रान्तीय महासचिव भी थे। उन्होंने कहा कि राजेन्द्र सोनी ने अपनी पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्भीक पत्रकारिता करते हुए जिले में अपना महत्वपूर्ण मुकाम बनाया और शासन-प्रशासन को अपनी लेखनी का लोहा भी मनवाया। खेतासराय जैसे छोटे से कस्बे के रिपोर्टर रहते हुए उन्होंने जिले के महत्वपूर्ण घटनाओं की रिपोर्टिंग भी की थी। उनके इसी क्रांतिकारी तेवर को देखते हुए उन्हें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने उन्हें अपने एसोसिएशन का प्रान्तीय महासचिव बनाया था। वे जिला स्तर पर गठित मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के सदस्य भी थे। उनके निधन से पत्रकारिता जगत अपूरणीय क्षति हुई है। अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं। शोक व्यक्त करने वालों में गुलाबचन्द पाण्डेय, बृजनन्दन स्वरूप, उमाकान्त गिरि, गुलाबचन्द मधुकर, राजकेशर एडवोकेट, रामजी सोनी, महरोज आलम आदि शामिल रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form