निजी अस्पतालों में बेतन कटौती

दादरी के निजी अस्पताल: कर्मचारियों के वेतन कटौती की पैंतरेबाजी
-राजेश बैरागी-
दादरी (गौतमबुद्धनगर) के निजी अस्पताल संचालक सरकार की अपील और आदेशों को दरकिनार कर अपने स्वास्थ्य कर्मियों समेत सभी कर्मचारियों के वेतन कटौती के लिए पैंतरेबाजी कर रहे हैं। कहीं एक दिन छोड़कर एक दिन काम पर बुलाया जा रहा है तो कहीं कई कई दिनों के अवकाश पर जबरन भेजा जा रहा है।
       कोरोनावायरस के संकट में निजी अस्पताल अपने चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य स्टाफ के प्रति कठोर हो गये हैं। दादरी के निजी अस्पताल संचालक  वेतन देने से बचने के लिए कर्मचारियों को जबरन छुट्टी दे रहे हैं। नाम उजागर न करने की शर्त पर कुछ अस्पताल कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें एक दिन छोड़कर एक दिन ड्यूटी पर बुलाया जा रहा है। कुछ कर्मचारियों को पांच दिन या सप्ताह भर की जबरन छुट्टी दे दी गई है। कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए किसी भी अस्पताल ने इस संबंध में कोई लिखित आदेश जारी नहीं किया है। केवल मौखिक आदेश पर ही कर्मचारियों को जबरन अवकाश दिया जा रहा है। लॉकडाउन के बाद मार्च महीने में बचे दिनों की तनख्वाह में भी कटौती की गई।जान जोखिम में डालकर अस्पतालों में काम करने वाले कर्मचारियों में अस्पताल संचालकों के इस रवैए से गहरा आक्रोश और निराशा है जबकि जिला प्रशासन और मुख्य चिकित्सा अधिकारी का ध्यान इस ओर है ही नहीं।(नेक दृष्टि हिंदी साप्ताहिक नौएडा)


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form