नेशनल मेडिकल मोबालाइल से जागरूकता

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर कस्बे के मोहल्ला पकड़ी द्वितीय एवं गुड़हाई द्वितीय मुहल्ले में जिले से भेजी गयी नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम द्वारा मोहल्ले में घूम घूम कर लोगों को कोरोना वायरस की महामारी के सम्बन्ध में व उससे बचाव के लिए अपनाए जाने वाले उपायों के बारे में जानकारी देने के साथ ही सामान्य रूप से आए मरीजों को स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया । टीम द्वारा नगर के इन दोनों मोहल्लों में विभिन्न जगहों पर जाकर लोगों को इस महामारी से बचाव के अनेक तरीकों को बताया गया साथ ही समय-समय पर हाथ धोने , मास्क पहनने , सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने के साथ अपने स्वयं व आसपास साफ-सफाई रखने के सम्बन्ध में से जानकारी दी गई । यह टीम एक सप्ताह तक लगातार नगर के विभिन्न मोहल्लों में जाकर लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक करेगी । टीम का नेतृत्व फार्मासिस्ट विपिन दुबे व टीम में सार्थक तिवारी, देवेन्द्र यादव, जरीना बानो शामिल रही।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form