बिहार के रहने वाले युवक कबाड़ी के यहां करते थे काम
अमर उजाला ब्यूरो
कपिलवस्तु (सिद्धार्थनगर)। नेपाल के झाकरी के पास सोमवार की देर शाम घर लौट रहे बिहार के दो युवकों की खाई में गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कोरोना के प्रकोप के बाद धंधा बंद हो गया था। इसलिए दोनों साइकिल घर के लिए निकले थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बिहार के निवासी मुकेश (20) और संतोष महतो (28) नेपाल के गोदावरी गांव पालिका में कबाड़ की दुकान पर काम करते थे। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस का प्रकोप फैलने के बाद दुकान बंद हो गई थी। इसलिए सोमवार की शाम दोनों साइकिल से बिहार अपने घर के लिए निकले थे। वह झाकरी डांडा के पास पहुंचे थे कि पहाड़ी पर साइकिल अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। इसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महानगरीय प्रहरी वृत चापा गांव के डीएसपी कृष्णराज ओझा ने बताया कि दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उनके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।