बस्ती।नगर पालिका परिषद बस्ती के अंतर्गत आने वाले उचित दर के विक्रेताओं की दुकानों द्वारा राशन कार्ड धारकों के लिए खाद्यान्न की आपूर्ति डोर टू डोर डिलीवरी होगी। उचित दर विक्रेता अपने उपभोक्ता को उनके घर पर जाकर के राशन देंगे यदि किसी उपभोक्ता को राशन नहीं मिलता है तो 7 मई तक अपने उपभोक्ताओं या जिला पूर्ति कार्यालय से संपर्क करके राशन प्रात राशन प्राप्त कर सकता है।