नगर मजिस्ट्रेट बहराइच ने हाट स्पॉट पर सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराया

बहराइच 24 अप्रैल। नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश ने बताया कि कोविड-19 के रोकथाम हेतु नगर क्षेत्र अन्तर्गत घोषित किये गये हाॅट स्पाट/कन्टेनमेन्ट ज़ोन मोहल्ला गुलामअलीपुरा व फ्रीगंज में दूध की आपूर्ति के लिए आशीष अवस्थी मो.न. 8881669852 को अधिकृत किया गया है। श्री अवस्थी द्वारा वाहन सं. यूपी 40 टी 8943 के माध्यम से दूध की आपूर्ति की जायेगी।
इसके अलावा हाॅट स्पाट क्षेत्र में ई-रिक्शा/टैम्पो के माध्यम से फल, सब्ज़ी एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध कराये जाने हेतु वार्ड नं. 1 गुलामअलीपुरा फ्रीगंज हेतु नगर पालिका परिषद बहराइच के कर्मचारियों की ड़यूटी लगायी गयी है। प्रमोद कुमार मो.न. 8090461186 के पर्यवेक्षण में अनिल कश्यप मो.न. 9450429495, अरविन्द कुमार मो.न. 9670587687 व राजू मो.न. 7052521483 द्वारा ई-रिक्शा/टैम्पो के माध्यम से फल, सब्ज़ी एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी।
नगर मजिस्ट्रेट ने यह भी बताया कि वार्ड नं. 1 गुलामअलीपुरा फ्रीगंज मोहल्लों की सफाई एवं सेनेटाइज़ेशन कार्य हेतु सफाई नायक मनोज कुमार मो.न. 9838539342 के नेतृत्व में सुनील, मोहित, करन, नीलू, राजा, विशाल, गिरीश, ओम प्रकाश, सौरभ, पिन्टू, सूरज, रामू, अकरम, छोटू, मुन्ना, मनीष व मुकेश की ड्यूटी लगायी गयी है।
                     


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form