तहसील नानपारा क्षेत्र में कालाबाज़ारी पर रखी जा रही है पैनी नज़र: एसडीएम नानपारा
बहराइच 22 अप्रैल। ‘‘पान मसाला व गुटखा की कालाबाज़ारी ज़ोरों पर’’ शीर्षक से सोशल मीडिया में वायरल पोस्ट के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी नानपारा राम आसरे वर्मा व पुलिस क्षेत्राधिकारी अरूण चन्द्र द्वारा संयुक्त जाॅच आख्या में बताया गया कि आवश्यक वस्तुओं का डोर-टू-डोर विक्रय करने की व्यवस्था की गयी है। पान मसाला पुड़िया, गुटखा आदि की कोई भी दुकान नहीं खोली गयी है और न ही कहीं से पान मसाला पुड़िया, गुटखा आदि के विक्रय का प्रकरण प्रकाश में आया है। इस प्रकार स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर की गयी पोस्ट निराधार एवं तथ्यहीन है।
एसडीएम व सीओ ने यह भी बताया कि नानपारा तहसील क्षेत्र अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा, थाना मटेरा, रूपईडीहा, नवाबगंज व खैरीघाट को निर्देश दिया गया है कि पान, मसाला व गुटखा आदि की बिक्री तथा कालाबाज़ारी के सम्बन्ध में अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाये रखें, यदि कहीं से गुटखा, पान मसाला आदि की बिक्री अथवा कालाबाज़ारी का प्रकरण संज्ञान में आता है तो तत्काल दोषी के विरूद्ध अपेक्षित कार्यवाही करना सनिश्चित करें।