मुंबई।।
देश में लॉक डाउन को 3 मई तक के लिए विस्तार कर दिया गया है। इसी बीच आज विशाल संख्या में प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर उमड़ पड़े । इनका उद्देश्य ट्रेन पकड़कर अपने अपने घरों तक पहुंचना था। इन्हें उम्मीद थी कि लॉक डाउन खत्म हो जाएगा।
पुलिस के लाठीचार्ज के बाद भीड़ हट गई। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख तथा स्थानीय नेताओं ने सुरक्षित स्थानों पर जाने की मजदूरों से अपील की है तथा हर तरह की सहायता का आश्वासन दिया है।
महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर इसका ठीकरा केंद्र सरकार के सिर फोड़ा है।