मूल्यांकन।।शिक्षकों का जान खतरे में डाल कर करना गलत

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने उपमुख्यमंत्री व माध्यमिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है कि वर्तमान हालात को देखते हुए कम से कम लॉक डाउन तक परिषदीय परीक्षा   की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन स्थगित रखा जाए क्योंकि अभी भी परिस्थितियां मानव अस्तित्व के प्रतिकूल बनी हुई हैं ऐसे में बच्चों के भविष्य  की दुहाई  देकर लाखों शिक्षकध् शिक्षिकाओं और उनसे जुड़े करोड़ों की जान जोखिम में नहीं डाला जा सकता ।  ऐसी चर्चा  सुनाई पड़ रही है कि 25 अप्रैल  से पुनः  मूल्यांकन कार्य शुरू किया जा रहा है और इस तरह  की सलाह  देने वाला न तो शिक्षकों का हितैषी है और ना ही मानवता का। यदि ऐसा होगा  तो  बहुत खतरनाक निर्णय होगा क्योंकि मूल्यांकन कार्य में पूरे प्रदेश भर में अपने-अपने मूल्यांकन केंद्रों पर 60-70 किलोमीटर दूर-दराज से आने वाले लाखों शिक्षकध् शिक्षिकाओं के अलग अलग मूल्यांकन केंद्रों पर एकत्रित होने से लॉक डाउन की असफलता के पर्याप्त संभावना होगी। परन्तु संगठन शिक्षकों की जान जोखिम में डाल कर मूल्याकंन कराना कतई बर्दाश्त नहीं करेगा ।  संगठन सरकार से मांग करता है कि इस संकट की घड़ी में वित्त विहीन शिक्षक-कर्मचारियों और उनके परिवार को आर्थिक तंगी से निजात हेतु बड़ा  पैकेज दें तथा   प्रबन्धकों से भी अनुरोध है कि अपने शिक्षकों को मानव सेवा के रूप में  आर्थिक सहयोग करते हुए दरियादिली का परिचय दें। संघ शिक्षक हितों के लिए सदैव तत्पर है ।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form