जौनपुर। मरणोपरान्त शरीर दान करने वाले देहदानकर्ता दीपक चिटकारिया ने जिलाधिकारी से व्यक्तिगत मिलकर जिला प्रशासन के राहत कोष में 11 हजार रूपये का योगदान भेंट किया। शहर कोतवाली परिसर में जिलाधिकारी दिनेश सिंह को 11 हजार रूपये का चेक भेंट करते हुये श्री चिटकारिया ने बताया कि यह राशि कोरोना वायरस के रूप में फैली महामारी में पीड़ित परिवारों के सहायतार्थ है। बता दें कि श्री चिटकारिया तेजस परिवार के सदस्य हैं जो तमाम सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से भी जुड़े हैं। इस बाबत मौजूद पत्रकारों के बीच उन्होंने कहा कि आज की विषम परिस्थिति में सभी सामर्थ्य लोगों को पीड़ितों की सहायतार्थ आगे आना चाहिये, क्योंकि नर सेवा ही सच्चे रूप में नारायण सेवा होती है।