बरेली में पुलिस टीम पर हमला कराने वाला ग्राम प्रधान तसब्बुर गिरफ्तार
मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। बरेली में जमातियों के तलाश गयी पुलिस टीम पर हमला करने वाली भीड़ का नेतृत्व करने वाला ग्राम प्रणाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उससे पूंछ-तांछ करके पुलिस ने 44 नामजद और 200 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि करामत चौधरी गांव के प्रधान तसव्वुर ने ही धर्म के संकट के नाम पर लोगों की बरगला कर इकट्ठा किया था जब गांव में कुछ पुलिस कर्मियों के साथ आईपीएस अभिषेक वर्मा पहुंचे तो पहले से जुटाई भीड़ को उकसा कर तसव्वुर ने ही पुलिस पर हमला कर दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि तसव्वुर बरेली में समाजवादी पार्टी का स्थानीय नेता भी रहा है। समाजवादी पार्टी की सरकार में वह अक्सर अपनी दबंगई दिखता था। लोग उसके राजनैतिम कनेक्शन के कारण उसकी शिकायत करने में भी डरते थे। यदि कोई उसकी कोई शिकायत भी किया तो उस कभी कोई ऐसी कारीवाई नही हुई जिससे उसे सबक मिलता। तत्कालीन सत्ताधारी दल के कई बड़े नेताओं के सीधे संपर्क में रहने के कारण उसका ठीक-ठाक रोब-दाब था। माहौल बिगाड़ने के बाद तेज - तर्रार आइपीएस अफसरों में सुमार डीआईजी रेंज बरेली राजेश पांडे ने खुद मोर्चा संभाल लिये। सोमवार-मंगलवार की पूरी रात क्षेत्र में कैंप कर बलवाइयों की धरपकड़ कराया ।