बस्ती।जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि डाक विभाग के माइक्रो एटीएम द्वारा कुल 4989 व्यक्तियों द्वारा रु0 8477060 आहरित किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए कुल 185 डाकिए लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि दिन प्रतिदिन इस व्यवस्था से लोगों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी आवश्यकता के लिए धन निकाला जा रहा है। आज 21 अप्रैल को कुल 1025 लोगों ने रु0 1659400 आहरित किया है।
उन्होंने बताया कि सभी गांव के लिए रोस्टर जारी किया गया है, ताकि डाकिया घर-घर जाकर के लोगों को उनकी आवश्यकता के लिए धन उपलब्ध करा सकें। सभी पोस्ट ऑफिस पर सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया है एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है।