महामारी से निपटने में गायत्री शक्ति पीठ ने दिए एक लाख एक

बस्ती,गायत्री शक्ति पीठ बस्ती ने अपने सामाजिक व राष्ट्रीय दायित्व का स्वगत निर्वहन करते हुए वैश्विक महामारी से निपटने में अपना आंशिक योगदान प्रस्तुत करते हुए  आज बस्ती के जिलाधिकारी को रेडक्रॉस सोसाइटी बस्ती के नाम एक लाख एक रुपये का योगदान दियाहै।


इस अवसर पर शक्तिपीठ के परिव्राजक राम प्रसाद त्रिपाठी, जगदम्बिका पांडेय केसाथ शक्ति पीठ के अन्य सहकर्मी भी  मौजूद रहे।बाद में त्रिपाठी ने कहा राष्ट्र देव को समर्पण जितना भी किया जाय कम ही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form