महामारी में व्यापार मंडल कम दर पर उपलब्ध करा रहा खाद्यन्न

जौनपुर। महामारी को लेकर लागू लॉक डाडन के चलते लोगों के घर तक सस्ते दर पर खाद्यान्न पहुंचाने के उद्देश्य से उतरे अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल का सेवा कार्य मंगलवार को लगातार 26वें दिन भी जारी रहा। इस आशय की जानकारी जिलाध्यक्ष श्रवण जासयवाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी दिनेश सिंह के आह्वान पर व्यापार मण्डल द्वारा लोगों के दरवाजे तक सस्ते दर पर खाद्यान्न वितरण वाहन निरन्तर पहंुच रहा है। नगर के तमाम गली-मोहल्लों में पहुंच रहे वाहन से लोग जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित दर से भी कम मूल्य पर गल्ला, किराना, आलू, प्याज सहित तमाम खाद्य पदार्थ प्राप्त कर रहे हैं। श्री जायसवाल ने बताया कि नगर के निम्न मध्यम वर्गीय लोग इस सुविधा का लगातार लाभ उठा रहे हैं। साथ ही व्यापार मण्डल के इस नेक कार्य की सराहना भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि बाजार एवं जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित दर से भी कम मूल्य पर उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा घरेलू सामान उपलब्ध हो रहे हैं। जिलाध्यक्ष श्री जायसवाल ने बताया कि इस कार्य में उनके अलावा नगर अध्यक्ष अनवारूल हक, जिला महामंत्री अशोक साहू सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने क्षेत्रों में लगकर वितरण कार्य करवा रहे हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form