मान जाइये अन्यथा सख्ती करनी पड़ेगी डीएम झांसी

लॉक डाउन तोड़ने से भड़की डीएम ने बोला-"मान जाइये नहीं शख्ती दिखानी पड़ेगी"


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। "लोकडाउन तोड़ कर फालतू घूमने वाले यदि नहीं माने तो हमें शख्ती करनी पड़ेगी"। यह संदेश झांसी की जिलाधिकारी आंद्रा वामसी का है, जो जिले में कोरोना पॉजीटिव मिलने से कोरोना फैलने को लेकर चिंतित हैं। इतने चाक-चौबंद के बाद भी उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस पॉजिटिव की संख्या में इजाफा हो रहा है। झांसी के मेडिकल कॉलेज में रविवार को 114 सैम्पल टेस्ट किए गए, ओरछा गेट के पास रहने वाली एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। यह झांसी का पहला मामला है।59 वर्षीय महिला का इलाज बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। महिला के पूरे परिवार को मेडिकल कॉलेज में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। इनका सभी लोगों का सैंपल भी परखा जा रहा है।ओरछा गेट और आसपास के इलाके को लगभग सील कर दिया गया है। बता दें कि ओरछा गेट से मध्यप्रदेश के टीकमगढ़, ओरछा व अन्य स्थानों से हजारों लोग प्रतिदिन झांसी आते-जाते रहें है। जिलाधिकारी ने झांसी के नागरिकों से इस क्षेत्र में कदम ना रखने की अपील की है। क्षेत्र को सेनीटाइज किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन लगातार नागरिकों से आग्रह कर रहा है कि जब तक पूरा इलाका कोरोना वायरस मुक्त घोषित ना हो, तब तक वहां आवाजाही ना करें। लोगों से सख्त लॉकडाउन में सहयोग करने की अपील किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने शख्त फरमान जारी करते हुए कहा है कि अगर लापरवाही की जाती है तो प्रशासन को मजबूरन सख्ती प्रयोग में लानी पड़ेगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form