बस्ती सब अपने घरों में लॉक आउंन का पालन करही रहे है।सबतो ठीक ही चल रहा है।लेकिन एक बात सबको ध्यान में आनी ही चाहिए कि जब लॉक डाऊन हटेगा तब सर्वाधिक भीड़ सलूनो पर ही लगेगी।जहाँ दिनभर में2 या 3 तोलियो से सबकी हजामत बना दी जाती है।जहाँ संक्रमण सर्वाधिक फैल सकता है।अस्तु शासन ,प्रशाशन,जनता व जागरूक जनो की जिमेदारी है कि वे सैलूनों से संक्रमण की सम्भावना को भर शक रोक थाम हेतु संवेदन शील फल अवश्य करे।
प्रदेश में लॉक डाउन खुलने के बाद सबसे ज्यादा संक्रमण का खतरा सेलून में है क्योंकि वहाँ एक ही कपड़े से ना जाने कितने लोगों का चेहरा साफ किया जाता है, मेरा निवेदन है कि जितने लोग मेसेज को पढ़े सब शेयर करे ताकि ये मेसेज हमारे शासन व स्थानीय प्रशासन तक पहुंचे।
ताकि वो सेलून वालो को आदेश दे कि सब सेलून वाले या तो सिर्फ टिसू पेपर का इस्तेमाल करें या हर व्यक्ति के लिए अलग अलग कपड़ा का उपयोग करे।
एक कपड़े का उपयोग करने के बाद वो बिना धुलाई के उस कपड़े का दुबारा उपयोग ना करें।