देवरिया।।देश में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच 21 दिनों का लॉकडाऊन अवधि जारी है। 25 मार्च से शुरु हुई इस अवधि का आज 1 अप्रेल को आठवां दिन है। इसी दौरान उत्तरप्रदेश के देवरिया से एक रोचक किस्सा सामने आया है। दरअसर हुआ यह कि देवरिया के खुखुंदू नामक गांव के निवासी पवनकुमार की पत्नी को आजही पुत्री पैदा हुई है।माँबाप उसका नाम रख दिया लॉक डाऊन ।क्षेत्र में लोग उत्सुकता से चर्चा कर रहे है।