बहराइच 01 अप्रैल। कोविड-19 को विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा महामारी घोषित किये जाने के फलस्वरूप में उत्पन्न विषम परिस्थितियों में पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करने एवं राहत प्रदान करने के लिए जिलाधिकारी राहत कोष में अंशदान करने की जिलाधिकारी शम्भु कुमार की अपील पर जनपद की संस्थाएं, जनप्रतिनिधि एवं सक्षम लोग आगे आ रहे हैं। शिविर कार्यालय पर उत्तर प्रदेश लेखापान संघ, जनपद शाखा, बहराइच के जिला अध्यक्ष जय राज सिंह व जिला मंत्री त्रियुगी नारायण शुक्ला ने जनपद बहराइच के समस्त लेखपालों का एक दिन का वेतन ‘‘जिलाधिकारी राहत कोष’’ में दिये जाने से सम्बन्धित सहमति पत्र सौंपा।
‘‘जिलाधिकारी राहत कोष’’ के लिए सहयोग प्रदान करने के लिए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित का शुक्रिया अदा करते हुए जनपदवासियों से अपील की है कि इस त्रासदी से निपटने के लिए इलाहाबाद बैंक, बहराइच में जिलाधिकारी बहराइच के नाम से संचालित ‘‘जिलाधिकारी राहत कोष’’ का खाता संख्या 20272185071 तथा आई.एफ.एस.सी. कोड एएलएलए 0210238 के माध्यम से दानवीर अपनी स्वेच्छा से सहयोग धनराशि प्रदान कर सकते हैं।