महसों। जनपद बस्ती के थानाध्यक्ष लालगंज द्वारा, महसों जनता के सहयोग से गरीबों की आर्थिक मदद किया और साथ मे लोगो को कोरोना बचाव के लिए जागरूक किया व आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड, सोशल डिस्टेंसिग आदि की भी जानकारी दी।
इस मौके पर महसों चौकी इंचार्ज रामललित यादव, विजय गुप्ता, आयोध्या प्रसाद, अवनीश पाल, विवेक पाल व साथ मे अन्य पुलिस कर्मी और जनता भी मौजूद रहे।