कृषि अपशिष्ट जले तो प्रधान लेखपाल पर कार्यवाई

बस्ती 16 अप्रैल 2020, सू.वि., जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने पर्यावरण प्रदूषण के प्रभावी नियंत्रण हेतु गेहूॅ के डण्ठल/भूसा एवं अन्य कृषि अपशिष्टों को जलाने से रोकने के लिए सभी उप जिलाधिकारियों को  प्रत्येक ग्राम/विकास खण्ड/तहसील स्तर पर सचल दल गठन करने का निर्देश दिया है।
उन्होने कहा कि सचल दस्ते का यह दायित्व होगा कि उनके क्षेत्राधिकार में किसी भी स्थिति में गेहॅू के डण्ठन/भूसा एवं अन्य कृषि अपशिष्ट न जलाये जाये। ग्राम प्रधान/क्षेत्रीय लेखपाल एवं संबंधित थानाध्यक्ष को यह निर्देशित किया जाता है कि किसी भी दशा में अपने से संबंधित क्षेत्र में कृषि अपशिष्ट न जलाने दिया जाय, यदि किसी क्षेत्र में फसल अवशेष जलाये जाने की घटना प्रकाश में आती है तो उस ग्राम के ग्राम प्रधान/संबंधित लेखपाल एवं कृषि विभाग के संबंधित कर्मचारियों का उत्तदायित्व निर्धारित कर कार्यवाही की जायेंगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form