क्रूरता::मादा तेंदुआ शावक की हत्यारोपी गिरफ्तार,गए जेल

बहराइच 25 अप्रैल। वन संरक्षक/प्रभागीय वनाधिकारी, कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग बहराइच जी.पी. सिंह ने बताया कि सुजौली वन क्षेत्र के धनियाबेली भैंसाबुड़ना, ग्रामसभा जंगल गुलरिहा में तेन्दुआ मादा शावक के जंगल से भटककर आ जाने पर ग्रामीणों ने दया भाव न दिखाते हुए 12-13 की संख्या में संगठित होकर लाठी-डन्डों से पीट-पीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया तत्पश्चात गम्भीर रूप से घायल मादा शावक तेन्दुआ ने दम तोड़ दिया।
श्री सिंह ने बताया कि सुजौली वन क्षेत्र के धनियाबेली भैंसाबुड़ना, ग्रामसभा जंगल गुलरिहा में संगठित ग्रामीणों द्वारा मारे गये तेन्दुआ शावक (मादा) के प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए 03 व्यक्तियों को नामित तथा 10 से 12 अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध वन्य जीव अपराध संख्या 03/2020-21 पंजीकृत किया गया। इसके अतिरिक्त थाना सुजौली के अन्तर्गत उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध एफ.आई.आर. संख्या 43/20 दिनांक 24 अप्रैल 2020 को पंजीकृत कराया गया तथा क्षेत्रीय वन अधिकारी सुजौली के निर्देशन में एक टीम गठित की गयी।
श्री सिंह ने बताया कि गठित टीम में उपराजिक मनोज कुमार श्रीवास्तव व रमेश यादव, वन दरोगा शशि भूषण, वन रक्षक पवन कुमार शुक्ला व अंगद प्रसाद यादव शामिल थे, गठित टीम द्वारा छापेमारी करते हुए ग्राम धनियाबेली भैंसाबुड़ना, ग्रामसभा जंगल गुलरिहा निवासी नामित तीनों अभियुक्तों छटठू पुत्र भिरूग आयु लगभग 30 वर्ष, राजेन्द्र उर्फ नान्हू पुत्र वंशराज आयु लगभग 40 वर्ष तथा सोहन पुत्र अनरूद्ध आयु लगभग 25 वर्ष को 24 अप्रैल 2020 को प्रातः गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। मा. न्यायालय द्वारा अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form