कोविड-19, 2053 चपेट में,34 मरे और464 स्वस्थ हो घर गए

यूपी दो हजार पार,2053 आ चुकेकोरोना की चपेट में, 34 मरे, 463 स्वस्थ्य हुए,


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। कोरोना को लेकर मंगलवार को देर शाम उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने राज्य की ताजा स्थित का आंकड़ा जारी किया। जिसके अनुसार आज प्रदेश में कोरोना के नये 66 मरीज मिले हैं। अब तक प्रदेश में कोरोना पॉजीटिव के 2053 मरीज हो चुके हैं।यूपी में 463 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जिलेवार कोरोना मरीजों की स्थिर इस प्रकार है। आगरा 401, लखनऊ 201, गाजियाबाद 60, नोएडा 134, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 205, पीलीभीत 3, मुरादाबाद 109, वाराणसी 50, शामली 27, जौनपुर 8, बागपत 15, मेरठ 94, बरेली 7, बुलंदशहर 50, बस्ती 23, हापुड़ 26, गाजीपुर 6, आजमगढ़ 8, फिरोजाबाद 100, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 7, सहारनपुर 181, शाहजहांपुर 1, बांदा 4, महाराजगंज 6, हाथरस 4, मिर्जापुर 3, रायबरेली 44, औरैया 10, बाराबंकी 1, कौशांबी 2,  बिजनौर 30, सीतापुर 20, प्रयागराज 4, मथुरा 12, बदायूं 16, रामपुर में 21, मुजफ्फरनगर 18,  अमरोहा 25, भदोही में 1, कासगंज 3, इटावा 2, संभल 14, उन्नाव 1, कन्नौज 7, संत कबीर नगर 23, मैनपुरी 5, गोंडा 1, मऊ 1,एटा 3, सुल्तानपुर 3, अलीगढ़ 24, श्रावस्ती 5, बहराइच 9, बलरामपुर 1, अयोध्या 1, जालौन 3, झांसी 1, गोरखपुर 1 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ये कोरोना संक्रमित मरीज प्रदेश के 60 जिलों से मिले हैं। यूपी में अब तक 22737 कोरोना के संंदिग्ध मरीज मिले हैं।अब प्रदेश की 14 लैब में हो रही कोरोना सैंपल की जांच हो रहीी है। 11486 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रखा गया हैै। यूपी में अब तक कोरोना से 34 मरीजों की मौत हुई है। बस्ती में 1, वाराणसी में 1,बुलंदशहर में 1, लखनऊ 1, मेरठ में 5, मुरादाबाद में 6, फिरोजाबाद 1, आगरा में 12, कानपुर 4,  अलीगढ़ में 1, श्रावस्ती 1 मरीजों की मौत हुई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form