कोरोना वेश्विक महामारी सब मिलकर लड़े:: श्रम सचिव

बस्ती 30 अप्रैल 2020 सू०वि०, कोरोना वायरस से रोकथाम एवं बचाव के लिए शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन सुनेश चन्द्रा ने सभी अधिकारियों को टीम भावना से कार्य करने के लिए प्रेरित किया है। पुलिस लाईन सभागार में आयोजित जिले के विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का रूप ले चुका है। इसके दुष्प्रभाव से लोगों को बचाने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा।
उन्होने कहा कि हमारा पहला उद्देश्य कोरोना वायरस के खिलाफ संघर्ष कर रहे फ्न्ट लाइन के वारियर्स जिसमें डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस एवं अन्य आवश्यक सेवाओं के विभागीय अधिकारियों को स्वयं को कोरोना वायरस से बचाते हुए लोगों को सेवाए प्रदान करना है। इसके लिए हमारे पास पर्याप्त संसाधन उपलब्ध है। आवश्यकता इस बात की है कि हम सावधानी बरतते हुए कोरोना वायरस का सामना करें।
उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने बाहरी प्रदेशों में निवास कर रहें लोगों को प्रदेश में वापस लाने के लिए निर्देशित किया है। इसके लिए हमें तैयारी करना है। विभिन्न स्कूल एवं कालेज को कोरेन्टाइन सेण्टर के रूप में तैयार करना है। यहाॅ पर बाहर से आने वाले लोगों को सुरक्षित रखते हुए इनको भोजन, पानी, दवा, साफ-सफाई, सैनिटाईजेशन आदि की सुविधा उपलब्ध कराया जाना है। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारिया विभागीय अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर पूरी करे।
उन्होने कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के अनतर्गत गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को खाद्यान, आर्थिक सहायता के रूप में मद्द पहॅचायी जा रही है। इसके अन्तर्गत मनरेगा मजदूरों को उनकी मजदूरी, गरीब लोगों को एक हजार रूपये की आर्थिक सहायता, प्रधानमंत्री महिला कल्याण योजना के अन्तर्गत महिलाओं के जनधन खाते मेे 500 रूपये की सहायता, पेंशनधारको को पेंशन का भुगतान, 05 किलो निःशुल्का चावल का वितरण के साथ-साथ प्रत्येक माह खाद्यान एवं गैस सिलेण्डर की आपूर्ति की जा रही है।
उन्होने कहा कि आर्थिक मदद पहुचाने वाले विभागों में आपसी समन्वय बेहद आवश्यक है इस दौरान यह सुनिश्चित किया जाना है कि लोग अनिवार्य रूप से मास्क लगाये। एक गज की शारीरिक दूरी मेनटेन करे। कार्य स्थल पर सेनेटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था हो। पिछले दिनों उन्होने जिलों के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर इसका आकलन किया है।
उन्होने कहा कि लाकडाउन के दौरान लोगों को उनके दैनिक आवश्यकता की बस्तुओं सब्जी, दूध, फल, दवाए, खाद्यान आदि की नियमित आपूर्ति भी एक चुनौती है। लाकडाउन के दौरान दुकानों, बैंक, पोस्टआफिस, कोटेदार की दुकान पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए निर्धारित प्रोटोकाल मेनटेन कराया जाय। इसके अलावा कृषि कार्यो के लिए शासन द्वारा जो छूट प्रदान की गयी है उसके लिए भी बचाव के लिए प्रोटोकाल अपनाया जाय। इसके लिए अधिकारियों को नियमित भ्रमणशील रहकर अनुपालन सुनिश्चित कराना होगा।
आईजी विजय भूषण ने कहा कि लाकडाउन के दौरान डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों की सुरक्षा एक महत्वपूर्ण चुनौती है। इसके साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपनाये जाने वाला प्रोटोकाल का अनुपालन भी विभाग को कराना है। उन्होने निर्देश दिया कि समय-समय पर शासन द्वारा प्राप्त निर्देशेां का अनुपालन करते हुए संकट की इस घडी में धैर्य एंव संयम से पुलिस विभाग अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने प्रमुख सचिव उ0प्र0 शासन को आश्वस्थ किया कि कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन के दौरान जिले में प्रदेश से बाहर से आने वाले सभी लोगों के लिए समुचित व्यवस्था कराई जायेंगी। वायरस से बचाव के लिए सभी प्रोटोकाल अपनाये जायेंगे। कोरोना से जंग में बस्ती जिला जीतकर आगे आयेगा।
प्रमुख सचिव सुरेश चन्द्रा ने बैठक के पूर्व बस्ती शहर में कम्पनीबाग चैराहा, मालवीय रोड, पुरानी बस्ती, पाण्डेय बाजार आदि जगहों पर अधिकारियों के साथ जाकर कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन के अनुपालन की स्थिति का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को सामाजिक एवं शारीरिक दूरी मेनटेन कराने, मास्क लगाने तथा साफ-सफाई की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, संयुक्त निदेशक डाॅ0 जावेद हयात, एडीएम रमेश चन्द्र, सीएमओ डाॅ0 जेपी त्रिपाठी, डाॅ0 फखरेयार हुसेन, डाॅ0 जीएम शुक्ला, डाॅ0 सीके वर्मा एवं विभागीय नोडल अधिकारीगण  उपस्थित रहें।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form