कोरोना#सिद्दार्थ सिह की पहल

सपा नेता सिद्धार्थ ने खाद्यान्न, सब्जी के साथ किया गीता पुस्तक का वितरण
बस्ती। ग्रामीण क्षेत्रों में कोराना वायरस संकट और लॉक डाउन की स्थिति को देखते हुये कोई परिवार भूखा न रहे इस उद्देश्य से परस्पर सहयोग का सिलसिला जारी है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, आवास विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह के संयोजन में दुबौलिया विकासखंड के मझौआ , सरवनपुर , डेईडीहा में सब्जी , नमक , बिस्कुट ,साबुन के साथ ही  धार्मिक पुस्तक  गीता भी लोगों को भेंट किया गया।
सपा नेता सिद्धार्थ सिंह ने  लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी देते हुये कहा कि बातचीत करते समय भी  दूरी बनाये रखे । इस महामारी को एकजुटता से ही परास्त किया जा सकता है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form