बस्ती। दिल्ली पब्लिक सीनियर स्कूल पचपेडिया बस्ती ने लाकडाउन के दौरान विद्यार्थियों के रचनात्मक एवं लेखन कौशल विकास के लिए चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया है। प्रतियोगिता का विषय है "कोविड-19 एंड ऑवर कम्युनिटी हेल्पर्स"। स्कूल के प्रबंधक श्री अमरमणि पांडेय ने बताया कि यह प्रतियोगिता पूरी तरह से निःशुल्क है जिसमें किसी भी स्कूल के बच्चे प्रतिभाग कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मक सक्रियता और जागरूकता का प्रसार करना है।
विद्यार्थियों स्कूल के व्हाट्सऐप नम्बर 7704015990 या ईमेल आईडी (bastijsdps@gmail.com) पर अपनी प्रविष्टियां 14 अप्रैल रात 12 बजे तक भेज सकते हैं। विजयी प्रतिभागियों के लिए नकद और अन्य आकर्षक ईनाम भी रखे गए हैं। अधिक जानकारी के लिए विद्यालय के अधिकृत मोबाइल नम्बर पर संपर्क किया जा सकता है।