कोरोना वायरस के दुनियाभर में फैलने के साथ ही बार-बार यह बात उठ रही है कि चीन ने इस वायरस को लेकर दुनिया को अंधेरे में रखा है। इतनी बड़ी संख्या में जान लेने के बावजूद उसने अब तक इस पर पूरा सच नहीं बताया है। चीन ने अपने देश में इस वायरस से 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत का दावा किया है जबकि कई देशों में यह आंकड़ा 10 हजार भी पार कर गया है। ऐसे में चीन के दावे पर संदेह लगातार गहराता जा रहा है। अब भारतीय मूल के एक अमेरिकी वकील रवि बत्रा ने मांग की है कि बीजिंग इस पर पूरा सच दुनिया को बताए।
रवि बत्रा खुद कोरोना से संक्रमित हो गए थे और इस खतरनाक वायरस को मात देकर ठीक होने के बाद उन्होंने कहा कि चीन को इसे लेकर पूरा सच बताना चाहिए ताकि वैज्ञानिक और चिकित्सा जगह इसका इलाज ढूंढ सके।