कोरोना मुक्ति केलिये घरों में ही दुआ व अपनी इबादत करे--अकरम

घरों में करें इबादत, कोरोना मुक्ति के लिये करें दुआ- मो. अकरम
बस्ती । बेगम खैर स्कूल के प्रबन्धक एवं खैर ट्रस्ट 38 के मुतवल्ली मो0 अकरम ने लोगों से अपील किया है कि देश में फैले कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लोग शब-ए-बारात के मौके पर कब्रिस्तान, दरगाह अथवा मजारों पर जाने से बचें और घर पर ही इबादत करें। कहा कि लॉक डाउन का कडाई से पालन करें।
कहा कि शब-ए-बारात की रात को इस्लाम की सबसे अहम रातों में शुमार किया जाता है ।  इंसान की मौत और जिंदगी का फैसला इसी रात को किया जाता है। इसलिए इसे फैसले की रात भी कहा जाता है। लोग सच्चे मन से दुआ करे कि देश और विश्व को कोरोना वायरस से मुक्ति मिले। गरीबों की जितना हो सके मदद करें और स्वास्थ्य विभाग, पुलिस कर्मियों, प्रशासन का सहयोग करें।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form