कोरोना#ज्यादा केस हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों से#प्रमुख सचिव स्वास्थ्य

 


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। पश्चिमी यूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों की बाढ़ से यूपी में कोरोना पॉजीटिव के आंकड़ों में बढ़ते ही जा रहे है।


 


पिछले 24 घण्टों में प्रदेश में 104 नये मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब तक 657 लोगों में पॉजीटिव लक्षण मिले हैं। प्रदेश में अब तक 8 मौत हुई है।5 मरीजों की रिपोर्ट मृत्यु के बाद आयी है।कानपुर और मुरादाबाद से 1-1 मरीज के मरने की सूचना मिली है।नोएडा में 16 नये केस मिलेने के बाद वहां कोरोना पॉजीटिव मरीजों की कुल संख्या 80 हो गयी है।बागपत में 7 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है, अब वहां की कुल संख्या 14 हो गयी है।अमरोहा में 2 नए कोरोना केस मिलेने के बाद वहां की संख्या 9 हो गयी है।बिजनौर में 2 नए कोरोना केस मिले मिलने से वहाँ की संख्या 4 हो गयी है।सहारनपुर में 24 नए कोरोना केस मिले अब वहां की संख्त 44 हो गयी है। हापुड़ में 3 नए कोरोना केस मिलेने के बाद संख्या 8 हो गयी है। मेरठ में 3 नए कोरोना केस मिले वहां की संख्या 59 हो गयी है।केजीएमयू में जाँच किये गए 565 सैंपल में से 12 कोरोना पॉजीटिव निकले। लखनऊ में 9 नये मरीज मिले जो शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। सीतापुर के बिसवां में दो नये मरीज मिलने से प्रशासन पूरे क्षेत्र को हॉटस्पॉट करने पर विचार कर रहा है। प्रदेश में कोरोना पॉजीटिव के बढ़ते आंकड़ों पर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि कई दिनों से सैम्पल इकट्ठा था, आज 12634 सैम्पल टेस्ट हुए हैं इस लिए रिपोर्ट बढ़ा है। पहले हमारे पास एक ही लैब था तो कम सैम्पल चेक होते थे तो मरीज भी कम पता चले। अब टेस्टिंग की संख्या बढ़ रही है तो रिपोर्ट भी बढ़ कर आ रही है। अभी भी ज्यादा तर केस हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों से मिले हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form