बस्ती 30 अप्रैल 2020 सू०वि०, मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0 शासन द्वारा दिये गये निर्देष के क्रम में कोविड-19 वायरस से बचाव एवं जन-जागरूकता हेतु प्रमुख सचिव, श्रम एवं सेवायोजन उ0प्र0 शासन, सुरेष चन्द्रा, द्वारा पुलिस लाईन से ‘‘बस्ती फाइट्स कोविड-19’’ पाइलेट प्रोजेक्ट वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होने विश्वास व्यक्त किया कि जागरूकता वाहन लोगों में शारीरिक दूरी, मास्क लगाने, साफ-सफाई पर ध्यान देने तथा घर में रहने के प्रति लोगों को प्रभावी ढंग से जागयक करेगा। वर्तमान समय में कोरोना से रोकथाम एवं बचाव के लिए यह बहुत आवश्यक है। इस अवसर पर आईजी विजय भूषण भी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि इस पायलट प्रोजेक्ट के अन्तर्गत चलित वाहन को आज खमहरिया सुजात, मिरजापुर, हाही, करमडाडे़, त्रिगनौता गांव के चिन्हित दिव्यागंजनों को राहत सामग्री, प्रदान किया जायेंगा तथा जन-सामान्य को पी0ए0 सिस्टम से मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा निर्देशित आरोग्य सेतु ऐप, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग, गमच्छा, एवं रूमाल तथा सेेनेटाईजेशेन, स्वच्छता आदि के बारे में जागरूक किया जायेगा।
उक्त जागरूकता अभियान में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज, अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, रंजीत रंजन आदि लोग उपस्थित रहे।