बस्ती। कोरोना संकट और लॉक डाउन के दौरान किसान संगठन भी हाईटेक हो गये हैं। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन की बैठक मोबाइल से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के द्वारा हुई। बैठक में किसान समस्याओं पर विस्तार से चर्चा के साथ ही मांग किया गया कि खरीफ फसल की बुवाई के लिये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से और अधिक अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध कराया जाय। सब्जी की खेती, नदियों के किनारे तरबूज, खरबूज आदि की खेती करने वाले किसानों के उत्पाद के बिक्री की व्यवस्था करायी जाय। यह भी निर्णय लिया गया कि किसान समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को मोबाइलों के द्वारा मैसेज भेजे जाय। बकाया गन्ना मूल्य भुगतान कराये जाने, गेहूं खरीद का तत्काल भुगतान कराने, लॉक डाउन को देखते हुये ग्राम पंचायतवार गेहूं खरीद की व्यवस्था कराये जाने आदि का मुद्दा बैठक में छाया रहा।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग के द्वारा हुई भाकियू की पहली बैठक में भाकियू मण्डल अध्यक्ष सुभाष चन्द्र किसान, मण्डल उपाध्यक्ष दीवान चन्द पटेल, मण्डल महासचिव शोभाराम ठाकुर के साथ ही मार्तेन्दु प्रताप, महेन्द्र कुमार चौधरी, रामचन्द्र चौधरी, जयराम वर्मा, जर्नादन मिश्र, इश्तियाक अहमद आदि शामिल हुये।