बस्ती । शिव हर्ष किसान पी.जी. कालेज के सेवा निवृत्त प्रवक्ता डा. पी.एन. द्विवेदी की धर्म पत्नी एवं प्रोफेसर संजय द्विवेदी की माता निर्मला द्विवेदी अंतिम संस्कार कुआनो के मूडघाट तट पर किया गया। मुखाग्नि डा. पी.एन. द्विवेदी ने दिया।
निर्मला द्विवेदी के आकस्मिक निधन पर सांसद हरीश द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल, पुष्कर मिश्र, अनूप खरे, सहित अनेक लोगांें ने दुःख व्यक्त करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित किया।