बस्ती/लखनऊ,अपर पुलिस महानिदेशक असीम अरुण ने एकपत्र पुलिस अधीक्षकों को भेजकर कहा है कि लॉक डाऊन मर सहयोग करने वाले लोग आगे आरहे है यह स्वागत योग्य है पर उनका फोटो खींच कर शोशल मीडिया,प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक पर डाल दिया जारहा है।कुछ मजबूर लोग फोटो खिंचाने के भय से खाद्यन्न व अन्य सामग्री लेने से परहेज कर रहे है ,यह स्वस्थ परम्परा नही है।अस्तु प्रयास यह हो खाद्यन्न वितरण का फोटो खींचने से बचा जाय ,जिससे किसी की भावना आहत न हो