बस्ती 24 अप्रैल 2020 सू०वि०, कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन की स्थिति का जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कप्तानगंज, हर्रैया, भीटी मिश्र तथा बभनान में निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होने पाया कि लाकडाउन का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। लोग घरों में है, दुकाने बन्द है तथा स्थान-स्थान पर पुलिस फोर्स तैनात है।
कस्तूरबाॅ गाॅधी बालिका विद्यालय तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय हर्रैया में उन्होने आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। यहाॅ पर बिहार राज्य के लगभग 75 मजदूर रखे गये है। वे यहाॅ पर कनटेनर में आये थे, अधिकारियों के निरीक्षण हेतु पहुॅचने पर अधिकांश भोजन कर रहे थे। जिलाधिकारी ने उन सभी का हाल-चाल पूछा तथा आस्वस्थ किया कि शीघ्र ही उनको घर भेजा जायेंगा।
बभनान में श्रीनारायण वाटिका का निरीक्षण उनके द्वारा किया गया। यहाॅ पर भोजन पैकेट में जरूरतमंद लोगों को पहुॅचाया जाता है। जिलाधिकारी ने यहाॅ के किचन का निरीक्षण किया तथा साफ-सफाई पर ध्यान देने का निर्देश दिया।
यहाॅ पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति नियमित रूप से की जायेंगी परन्तु कोई व्यक्ति घर से बाहर न निकले। उन्होने ज्वाइंट मजिस्टेट/एसडीएम हर्रेया प्रेम प्रकाश मीना को निर्देश दिया कि वे समय-समय पर आपूर्ति कर्ता एवं वाहन पास की समीक्षा करते रहे। आवश्यक होने पर ही इनकी संख्या बढाई जाय। उद्देश्य यह है कि लाकडाउन का कड़ाई से पालन लोग घरों में रहे तथा सोशल डिस्टेन्सिंग मेनटेन करे।
इस दौरान बभनान के नगर पंचायत अध्यक्ष मो0 सईद खान, ईओ रमेश गुप्ता, तहसीलदार चन्द्र प्रताप सिंह एवं नायब तहसीलदार निखलेश कुमार आदि उपस्थित रहे।