जौनपुर। जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के भिवरहां चैराहे के पास बीती रात चोरों ने तीन दुकानों से माल साफ किया। बताते है कि सहज जन सेवा केंद्र व प्रेमचंद यादव की दुकान का शटर का ताला तोड़कर लैपटॉप, इनवर्टर, चार्जर व फोटो मशीन तथा बगल के अच्छेलाल गुप्ता की किराना की दुकान से लगभग बारह हजार नकद के साथ साबुन तेल की दाल चीनी समेत हजारों का सामान समेट लिया और लेकर चलते बने। बगल स्थित राजेंद्र मिश्रा का मेडिकल की दुकान से लगभग पन्द्रह हजार रुपये और कुछ कीमती दवा भी अपने साथ लेकर चले गए। जहां इस लाकडाउन में पुलिस लगातार गश्त का दावा कर रही है। वहीं चोर मस्त होकर दुकानों का ताला तोड़ कर माल पार कर रहे है।