जौनपुर। प्रदेश में गुटखा विक्री पर पाबंदी लगते ही जिले भर में जमा खोर सक्रिय होकर गुटखा के दाम अप्रत्याशित रूप से बढ़ा दिये है। शहर के हर मोहल्ले में गुटखा ब्लैक में मिल रहा है और लोग इसे खाकर जगह थूक कर बीमारियां बढ़ाने में अहम भूमिका अदा कर रहे है। प्रशासन को इस पर ध्यान दिये जाने की जरूरत है। बताते है कि जिले के सभी बाजारों में छोटे छोटे दुकानदार जमा खोरो से मंहगे दाम पर गुटखा खरीद कर दो रुपये वाला पांच रुपये में पांच वाला चैदह रुपये में दस वाला 20 रुपये में बेच रहे है। लोगों का कहना है कि इससे सिद्ध हो रहा है कि गुटखा पर पाबंदी लगना जमाखोरों की लाटरी निकल आई। जमा खोर गुटखा का गुना दाम बढ़ा अपनी जेबे भर रहे है। शहर सहित दर्जनों गांव कस्बो का यही हाल है मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का आदेश हवा हवाई साबित हो रहा है। मंहगे दाम से ना ही राजस्व का कोई लाभ हो रहा और ना गुटखा खाने वालो का बल्कि दुकानदार नियम कानून से खेलकर दुकानदार लाक डाउन में कमाई करन में लगे है।