जौनपुर, नवजात का शव फेका मिला

फेका मिला नवजात शिशु का शव
जौनपुर। नगर के कोतवाली थाना अंतर्गत ईसापुर मोहल्ले के बीएसएन एल के गोदाम के बाहर नगर पालिका के कूड़ादान के बगल नाली के पास गुरूवार  को सुबह  नवजात शिशु का शव मिलने से आस पड़ोस में खलबली मच गई।नवजात का शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे भंडारी चैकी प्रभारी   ने तत्काल मृत शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज अग्रिम कार्यवाही में जुट गये। शव कहा से आया किसका था इसको लेकर मोहल्ले वासियो मंे तरह तरह की चर्चाए हो रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form