मुम्बई से आये तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव
जौनपुर। जिले में एक बार फिर कोरोना वायरस के तीन नये रोगी प्रकाश में आने के बाद लोगों में इस रोग को लेकर दहशत व्याप्त हो गया । पनवेल मुंबई से आए नौ लोगों में से तीन में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिससे जिला प्रशासन गंभीर हो गया है। बताते है कि पनवेल से नौ लोग जनपद में आये थे। जिनके खून का नमूना जांच के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट के अनुसार उक्त 9 लोगों में 3 लोग कोरोना संक्रमित पायें गए हें। दो दिन पूर्व उक्त लोगों को प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया था। तीनो कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 38 वर्शीय किशन लाल, 48 वर्शीय वाहिद अली तथा 19 वर्शीय ज्ञानचंद चैहान शामिल है। मुख्य चिकित्साधिकारी के अनुसार महाराष्ट्र से कुल 22 लोग ट्रक अथवा पैदल चलकर आये थे जिन्हें बदलापुर के सल्तनत बहादुर डिग्री कालेज में क्वारंटाइन किया गया था। इनमें 9 लोग पनवेल स्थित धरावी से आये हुए थे जिनका सैम्पल लेकर जांच हेतु भेजा गया था। मंगलवार को तीन की रिपोर्ट पाजिटिव आ गयी है। मौके पर चिकित्सकों की टीम उपचार में लग गयी है। सभी को आइसोलेसन में रख दिया गया है। आज ही तीनों कोरोना मरीजों को वाराणसी स्थित अस्पताल में रेफर कर दिया जायेगा। ज्ञात हो कि जनपद में अब तक लगभग 16000 लोग ऐसी चिन्हित किए गए जो अन्य राज्यों से इस जनपद में वापस आए हैं। सभी को होम कवारनटाइन में रखकर उनकी निगरानी और स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य किया गया है । 15 अप्रैल को एक व्यक्ति शाने आलम का सैंपल पॉजिटिव आया था। एक व्यक्ति मोहम्मद असहद का 23 मार्च को सैंपल पॉजिटिव आया था जिनका इलाज चल रहा था, जो ठीक हो गये हैं और अब इनका सैमपिल नेगेटिव आ गया है। इन्हें अस्पताल से 6 अप्रैल को छुट्टी दे दी गई है। ये घर चल गये है तथा 2 अप्रैल को दो लोग का सैंपल पॉजिटिव आया था जिसमें एक बांग्लादेश का स्माइल था और दूसरा रांची का यासीन अंसारी था दोनों अस्पताल में भर्ती थी जो ठीक हो गए हैं तथा 21 अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। लेकिन इनके खिलाफ वारंट होने के कारण इनको प्रसाद इंस्टिट्यूट की अस्थाई जेल में रखा गया है। एक व्यक्ति हाफिज गुफरान जो बदलापुर तहसील के देवरिया गांव का रहने वाला है तथा देवबंद से आया था का नमूना 8 अप्रैल को पॉजिटिव आया था वह वह भी ठीक हो गए हैं। और उन्हें 21 अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी हो गई है। तथा उन्हें 14 दिन की शेल्टर होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है। जनपद में कल सोमवार तक केवल एक व्यक्ति शाने अली जो दिल्ली का रहने वाला है जिसका 15 अप्रैल को सैंपल पॉजिटिव आया था वह बनारस जिला अस्पताल में भर्ती है उसका इलाज चल रहा है 5 में से 4 कोरोना संक्रमित जनपद में ठीक होकर घर जा चुके थे