कपड़े की दुकान खोलकर विक्री
जौनपुर। एक तरफ जहां स्वास्थ्य विभाग अपनी जान की बाजी लगाते हुए करोना जैसे महामारी से लोगों की जान बचाने में लगें है और पुलिस प्रशासन जी जान से लाकडाउन का पालन करा रही है। वही कुछ व्यापारी इस लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाते हुए अपना व्यापार करने में लगे हुए है। केराकत कस्बे में व्यापार मण्डल के जिम्मेदार पदाधिकारी कहने वाले एक कपड़ा व्यापारी दुकान खोलकर कपड़े बेचने का कोई मौका छोड़ नही रहें है और समाजिक तौर पर भी समाज के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने पर लगें है। सरकार और अधिकारी करोना जैसे महामारी को लेकर चिंतित है व अपने जिम्मेदारी का पालन कर रहें है। कई व्यापारियों ने प्रकरण की जानकारी प्रशासन को देते हुए दुकान बन्द कराने और कार्यवाही की मांग की है।