जौनपुर। संत निरंकारी मण्डल द्वारा विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण से देष भर में 95 जगहों की 3000 से अधिक शाखाओं द्वारा कच्चा राषन राहत सामाग्री भोजन आदि भी मिषन के अनुयायिओं द्वारा वितरित किया जा रहा है। हर दिन लगभग एक लाख लोगों का ताजा लंगर बनाकर बांटा जा रहा है। इसके साथ-साथ पुलिष प्रषासन स्वास्थ्य, सेवाओं में लगे योद्धाओं तक भी भोजन, चाय, बिस्किट पहुंचानें की सेवा की जा रही है। जबलपुर ष्शाखा द्वारा 4200 मास्क तैयार कर शहर के कलेक्टर को सौंपे गये है। जौनपुर जोन के सभी शाखाओं द्वारा खाद्य सामाग्री जरूरतमन्द लोगों को दिया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए मिषन के स्थानीय मीडिया सहायक उदय नारायण जायसवाल ने संत निरंकारी मिषन नें हरियाणा, पंजाब, उत्तराखण्ड और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में 50-50 लाख रूपये को योगदान दिया है और प्रधानमंत्री राहत कोष में पंाच करोड रूपये का योगदान दिया है।