जौनपुर, दाँत के डॉक्टर से लाकडाउन् में मरीज सम्पर्क कर सकते है

जौनपुर। लॉकडाउन के दौरान दांत रोग से पीड़ित लोगों के परामर्श के लिए डेण्टल स्टडी ग्रुप में शामिल दंत चिकित्सकों का हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। कोर टीम के सदस्य डा.अरिबुज्जमा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान मरीजों की समस्या को देखते हुए जनपदवासियों के सहायता के लिए ये नम्बर जारी किया गया है जिससे दंत एवं मुख से संबंधित बीमार लोग घर बैठे इसका लाभ ले सकें। दांत या मुख से संबंधित मरीज निश्चित समयावधि में दंत चिकित्सकों से सलाह प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही व्हाट्सअप के द्वारा भी यह सुविधा उपलब्ध रहेगी। दूरभाषीय परामर्श के लिये उपलब्ध दंत चिकित्सकों से परामर्श   सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे एवं शाम 5 बजे से 7 बजे तक लिया जा सकता है। इसके लिए डा0 सौरभ उपाध्याय, से 9721055337, डा0 सौरभ श्रीवास्तव से 9415162622 मोबाइलनम्बर पर पूछताछ की जा सकती है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form