शहर के 39 वार्डों में 195 कोरोना वारियर्स
जौनपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने, लॉकडाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए शहर के प्रत्येक वार्ड में पांच-पांच कोरोना वॉरियर्स रखे गए हैं, जिनकी एक बैठक जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा कोतवाली में की गई। जिलाधिकारी ने सभी कोरोना वारियर्स को अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने, कोरोना वायरस के संबंध में जानकारी प्रदान कराने, लॉकडाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराए जाने का कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा सभी वॉरियर्स समर्पित, संकल्पित भाव से कार्य करें। मोहल्लों में जाकर लोगों को जागरूक करें कि वह घर पर ही रहें तथा घर के बाहर निकलने पर मास्क लगाकर ही बाहर निकले। उन्होंने कहा कि सबको एकजुट होकर कार्य करना है। शहर के 39 वार्डों में 195 कोरोना वारियर्स नियुक्त किए गए जो अपने अपने क्षेत्र में कार्य करेंगे। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने कहां की सभी कोरोना वारियर्स पूरी निष्ठा एवं मेहनत से कार्य करें।