जौनपुर ।240 बोरी अवैध चावल पकड़ा गया

कालाबाजारी को जा रहा 240 बोरी चावल बरामद
ट्रक चालक हिरासत में , मुकदमा दर्ज
जौनपुर । जिला प्रशासन कोटे के माध्यम से राशन सामग्री सही तरीके से उपलब्ध कराने का दावा कर रहा है लेकिन कतिपय अधिकारी व कर्मचारी गरीब असहायों के लिए आबंटित   चावल वितरण ने कर  कालाबाजारी करने में लगे है। नगर के मोहल्ला अहमद खां मण्डी में डीसीडीएफ की दुकान से इस माह बिना पैसे के प्रति यूनिट पांच किलो चावल कोटेदार द्वारा हजम करने का आरोप मोहल्ले वालों ने लगाया है कि उनका कहना है कि निःशुल्क चावल नहींे दिया गया है। इसी प्रकार अन्य स्थानों से भी शिकायते मिल रही है। चावल की कालाबाजारी का खुलासा तब हुआ जब 240 बोरी चावल ट्रक में भरकर  हरियाणा में बेचने के लिए भेजा जा रहा था और बक्शा पुलिस ने चावल के वाहनों को रोककर सूचना बिभागीय अधिकारियों समेत जिले के आलाधिकारियों को दिया । इसके बाद  अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर 240 बोरी सरकारी चावल कब्जे में लेकर और ट्रक चालक समेत अज्ञात के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराकर मामले का पटाक्षेप कर दिया। दर असल सोमवार एक ट्रक पर सरकारी चावल की 240बोरिया लादकर दूसरे राज्य ब्लैक मार्केटिंग करने की सूचना   पर बक्शा पुलिस सक्रिय हो गयी और ट्रक को रोककर जब चेक किया तो चावल मिलने पर चालक सहित ट्रक को कब्जे में लिया।   ट्रक चालक अनिल ने बताया कि मैं हरियाणा से बिहार अंडा लेकर गया था। वापस जौनपुर पहुँचा तो एक ट्रांसपोर्ट मालिक के कहने पर 240 बोरी चावल लेकर हरियाणा जा रहा हूं। मार्केंटिंग इंस्पेक्टर हिमांशू एवं सप्लाई इंस्पेक्टर रत्नेश श्रीवास्तव ने पहुँच बोरियों की गिनती कराकर चावल अपने कब्जे में ले लिए और सप्लाई इंस्पेक्टर की तहरीर पर पुलिस ने चालक सहित अज्ञात के खिलाफ धारा 3/7 के तहत मुकदमा दर्ज कर कराया।  जांच का विषय यह है कि यह चावल किस कोटे अथवा किस गोदाम से निकलकर गैर राज्य भेजा जा रहा था और सम्बन्धित लोगो के विरूद्ध भी सुसंगत धाराओं में कार्यवाही होनी चाहिए।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form